इंदौर। भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में इन दिनों हालात बेहद खराब हैं. इस समय आजादी के बाद के श्रीलंका सबसे खराब आर्थिक दौर से गुजर रहा है. इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का सामने आया है. उन्होंने कहा कि भारत के पड़ोसी देशों की हालत देख लीजिए. श्रीलंका में गृह युद्ध प्रारंभ हो चुका है. पाकिस्तान और बांग्लादेश में परेशानी है. ऐसे समय में भारत अंगद के पैर की तरह खड़ा हुआ है. सारी दुनिया भारत की तरफ देख रही है.

खुल्लम खुल्ला नकल का VIDEO वायरल: मोबाइल के भरोसे सड़क पर चल रही नर्सिंग की परीक्षा, दलाल मोटी रकम लेकर करवाते हैं एडमिशन, सवालों के घेरे में शिक्षा विभाग ?

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि देश के पास पीएम नरेंद्र मोदी जैसे नेता है. विश्व में यदि कोई शांति स्थापित कर सकता है, तो वह सिर्फ भारत कर सकता है. यह हम सबके लिए गर्व की बात है. सारी दुनिया के ताकतवर लोग भारत आ रहे हैं. दुनिया भर के लोग भारत के पास सलाह लेने आ रहे हैं. विश्वयुद्ध ना हो इसमें भारत की भूमिका अदा होगी. यह हमारे लिए गर्व की बात है.

चंबल अंचल की बदल रही तस्वीर: पूजा ने केनो पैरा क्वालिफायर चैंपियनशिप में जीते 2 गोल्ड मेडल, अब चीन में भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व

दिल्ली में द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री ना करने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिन्हें कश्मीर का सच कड़वा दिखाई दे रहा है, वह इस फिल्म को टैक्स फ्री नहीं करेंगे. बता दें कि इस समय द कश्मीर फाइल्स फिल्म चर्चा में हैं. कश्मीरी पंड़ितों पर हुए जुल्म के ऊपर यह फिल्म बनी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus