दिल्ली. ऐसा लगता है कि पाकिस्तान के इन दिनों बुरे दिन चल रहे हैं और वो खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं.
एक बार फिर से पाकिस्तान को भारत के हाथों जलील होना पड़ा है. हैदराबाद के निजाम की संपत्ति के हक को लेकर करीब 70 साल पुराने मामले में ब्रिटेन की अदालत ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाया है.
दरअसल हैदराबाद के निजाम की करीब करीब 300 करोड़ की संपत्ति के हक को लेकर भारत और पाकिस्तान दोनों इस पर अपना हक जता रहे हैं. अब ब्रिटिश अदालत ने दस्तावेजों का अध्ययन करने के बाद भारत के पक्ष में फैसला सुनाया है.
ब्रिटिश कोर्ट ने पाकिस्तान के सभी दावों को खारिज करते हुए कहा कि हैदराबाद के सातवें निजाम इस रकम के सही उत्तराधिकारी हैं. इसलिए उनके पक्ष में खड़े भारत और निजाम के दो पोते ही इसके सही हकदार हैं. अब भारत में रह रहे निजाम के वंशजों को ये संपत्ति और रकम मिल सकेगी.