बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शामिल Nokia ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस में कुछ 5G और 6G टेक्नोलॉजीज पेश की हैं. राजधानी में आयोजित इस इवेंट में कंपनी ने 6G कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करने वाली राडार जैसी सेंसिंग टेक्नोलॉजी, रैपिड रेल NCRTC प्राइवेट वायरलेस नेटवर्क और रियल-टाइम एक्सटेंडेड रिएलिटी मल्टीमीडिया टेक्नोलॉजी प्रदर्शित की है. Read More- Jio Best Value Plan: Jio के तीन ताबड़तोड़ प्लान! 336 दिन तक की वैलिडिटी, 155 रुपये से शुरू है कीमत
Nokia और Ericsson ने दिखाई 6G सेंसर टेक्नोलॉजी
शुक्रवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में नोकिया व इरिक्सन ने 6जी सेंसर टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित किया, जिसे देखने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हुए थे. नोकिया की आरएंडडी निदेशक पोनी कृष्णामूर्ति ने बताया कि 6जी सेंसर टेक्नोलॉजी के तहत सभी नेटवर्क सेंसर का काम करेंगे.
यह सेंसर पियानो की तरह बजने का काम करेगा. पहले किसी भी व्यक्ति, जानवर या आइटम को सेंसर से महसूस करेगा और उसके बारे में सूचना देगा. उन्होंने बताया कि अगर कार से आप कही जा रहे हैं और रास्ते में पत्थर गिरा है तो कार में लगे 6जी डेवाइस में उसकी सूचना पहले ही आ जाएगी. कंपनी ने मेटावर्स पर बेस्ड एक इंटेलिजेंट फैक्टरी मैनेजमेंट सिस्टम का भी डेमो दिया है. यह सिस्टम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (AI), एक्सटेंडेड रिएलिटी, ब्लॉकचेन और डीसेंट्रलाइज्ड टेक्नोलॉजी पर निर्भर करता है.
क्या होंगे फायदे
6G लॉन्च के बाद कनेक्टिविटी इंप्रूव होगी. साथ ही सेल्फ ड्राइविंग कार, ऑटोमेशन की दिशा में काफी सुविधा हो जाएगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक