दिल्ली. सुंजवान आतंकी हमले से बेहद खफा भारतीय रक्षा मंत्रालय ने अब पाकिस्तान को सबक सिखाने की ठान ली है. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पाकिस्तान को उसके करतूत की कीमत चुकानी पड़ेगी.

रक्षा मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमले के पीछे मसूद अजहर औऱ पाकिस्तान का हाथ है. उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान को सबूत के साथ-साथ उचित जवाब भी देंगे. गौरतलब है कि घाटी में सेना के कैंप पर आतंकी हमले के बाद सेना ने आपरेशन खत्म करके घटना में शामिल आतंकियों को मार गिराया.

सेना के कैंप पर हुए इस हमले के बाद रक्षा एजेंसियों औऱ सेना ने सतर्कता बरतनी शुरु कर दी है और वे आतंकियों औऱ उनके आकाओं को रडार पर रखकर उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने के मूड में हैं. रक्षा मंत्री के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि भारत की तरफ से जल्द ही पाकिस्तान को कोई मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.