चेन्नई । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी46 के साथ भारत के हर मौसम के रडार इमेजिंग पृथ्वी निगरानी उपग्रह ‘आरआईसैट-2बी’ का सफल प्रक्षेपण किया है.
🇮🇳 #ISROMissions 🇮🇳#PSLVC46 successfully injects #RISAT2B into Low Earth Orbit.
Here's the view of #RISAT2B separation captured by our onboard cameraOur updates will continue. pic.twitter.com/WUTBdNH2XJ
— ISRO (@isro) May 22, 2019
इसरो की ओर से जानकारी दी गयी कि पीएसएलपी-46 ने आरआईसैट-2बी को पृथ्वी की निचली कक्षा यानी लो अर्थ ऑर्बिट में सफल तौर पर स्थापित करने का काम कर लिया है. पीएसएलवी-सी46 को अपने 48वें मिशन पर सुबह साढे पांच बजे भेजा गया. इसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से प्रक्षेपित किया गया.
उपग्रह के भार की बात करें तो यह 615 किलोग्राम है और इसे प्रक्षेपण के करीब 15 मिनट बाद पृथ्वी की निचली कक्षा में छोड़ा गया. यह सैटेलाइट खुफिया निगरानी, कृषि, वन और आपदा प्रबंधन सहयोग जैसे क्षेत्रों में मददगार साबित होगा. यह सैटेलाइट अंतरिक्ष से भारत के दुश्मनों पर नजर रख सकेगा. इससे भारतीय सुरक्षा बलों को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निगरानी रखने में आसानी होगी. इस सैटेलाइट से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके में आतंकी शिविरों की गतिविधियों पर आसानी से नजर रखी जा सकेगी.