स्पोर्टस डेस्क. भारत ने न्यूजीलैंड को पांच दिवसीय मैचों की श्रृंखला के तीसरे मैच में सात विकेट से हराकर सीरिज पर कब्जा जमा लिया है. भारत ने महज तीन विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.

न्यूजीलैंड के बे ओवर, माउंट मॉनीगौनी में खेले जा रहे तीसरे वन डे में चौथे विकेट के लिए 77 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए विकेट कीपर दिनेश कार्तिक (38) और अंबाती रायडू (40) ने बिना कोई रिस्क लिए आसानी से जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए. इसके पहले ओपनर रोहित शर्मा ने अपने जोरदार प्रदर्शन को जारी रखते  हुए 77 गेंदों पर 62 रन बनाए, जिन्हें मिशेल स्टार्क की गेंद पर विकेट कीपर टॉम लेथम ने स्टंप किया. कप्तान विराट कोहली ने टेंट बोल्ड की गेंद पर हेनरी निकोल्स द्वारा कैच किए जाने से पहले 74 गेंदों पर 60 रन बनाए. शिखर धवन ने 27 गेंदों पर 28 रन बनाए.

न्यूजीलैंड के टेंट बोल्ड सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 10 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए. लॉकी फर्गूयसन ने 10 ओवर में 57 रन देकर एक विकेट लिया. बाकी के गेंदबाजी बल्लेबाजों पर असर छोड़ने में नाकाम रहे.

इसके पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था. लेकिन बल्लेबाज इस फैसले को सही साबित करने में नाकाम रहे और सभी 10 विकेट 243 रन पर 49 ओवर में ही धराशाई हो गए. न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक 93 रन रॉस टेलर ने तो विकेट कीपर टॉम लेथम ने 51 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों में मैन ऑफ द मैच रहे मोहम्मद शमी ने अपना जलवा बरकरार रखते हुए 9 ओवर में 41 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट लिए, वहीं भुवनेश्वर कुमार, यजुवेंद्र चहल और हार्दिक पंडया ने 2-2 विकेट लिए.