स्पोर्ट्स डेस्क– महिला टीम के बीच चल रहे टी-20 ट्राई सीरीज में आज भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया। जहां भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी, मैच में स्मृति मंधाना ने शानदार पारी खेली। तो वहीं अनुजा पाटिल ने भी कसी गेंदबाजी की।

8 विकेट से जीता भारत
टी-20 ट्राई सीरीज में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया, जहां टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने टीम इंडिया के सामने 108 रन का मामूली टारगेट रखा था। जिसे भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। भारतीय महिला टीम ओर से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 41 गेंद में नाबाद 62 रन की पारी खेली। जिसमें 8 चौके तो वहीं एक सिक्सर भी लगाया। इसके अलावा मिताली राज 6 रन बनाकर ही आउट हो गईं, रोड्रिगेज ने 7 रन बनाए, इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर नाबाद 20 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौंटी।

इंडियन गेंदबाजों का कमाल
टी-20 ट्राई सीरीज के इस मुकाबले में इंडियन गेंदबाजों ने भी कमाल की गेंदबाजी, टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने इंग्लैंड की पारी को 107 रन पर ही समेट दिया, इंग्लैंड की टीम 18.5 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। इंडियन गेंदबाजों में अनुजा पाटिल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले, इसके अलावा दीप्ति शर्मा, राधा यादव, और पूनम यादव तीनों ही गेंदबाजों ने 2-2 विकेट निकाले, जबकि पूजा वस्त्रकार को एक विकेट मिला। और इस तरह से इंडियन गेंदबाजों के कसी गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय टीम के सामने बड़ा टारगेट सेट नहीं कर सके, जिसके चलते भारतीय महिला टीम ने आसानी से जीत हासिल कर ली।

मैन ऑफ द मैच
मैच में शानदार गेंदबाजी करने के लिए अनुजा पाटिल को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।