कोलंबो- श्रीलंका में खेले गए टी-20 ट्राई सीरीज में टीम इंडिया ने एक रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 4 विकेट से हरा दिया। मैच रोमांच के चरम पर आकर खत्म हुआ, आखिरी ओवर के आखिरी गेंद में मैच का फैसला हुआ। जहां दिनेश कार्तिक ने आतिशी पारी खेलते हुए मैच के आखिरी ओवर में सिक्सर लगाकर टीम इंडिया को टी-20 ट्राई सीरीज का चैंपियन बना दिया।

रोमांचक मुकाबले में जीता भारत
भारत और बांग्लादेश के बीच फाइनल घमासान बेहद ही रोमांचक रहा। जहां टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश ने भारत के सामने 167 रन का टारगेट रखा था। जिसकी पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर मैच जीत लिया। भारत ने 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से दिनेश कार्तिक ने आतिशी पारी खेली। और 8 गेंद में नाबाद 29 रन बना दिए। जिसमें 2 चौका और 3 सिक्सर लगाया। और एक रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को जीत दिला दी। दिनेश कार्तिक को फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया .टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 42 गेंद में 56 रन बनाए। इसके अलावा शिखर धवन 10, सुरेश रैना का खाता भी नहीं खुला, लोकेश राहुल 24 रन, मनीष पांडे 28, विजय शंकर ने 17 रन बनाए।

बांग्लादेश की गेंदबाजी
बांग्लादेश की ओर से रुबेल हुसैन को 2 विकेट मिले, शाकिल अल हसन, नजमुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान, सौम्य सरकार को 1-1 विकेट मिला।

बांग्लादेश की बल्लेबाजी
इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 166 रन बनाए। बांग्लादेश के बल्लेबाजों में सब्बीर रहमान ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। इसके अलावा महमुदुल्लाह ने 21 रन की पारी खेली.

टीम इंडिया की गेंदबाजी
टीम इंडिया के गेंदबाजों में युजवेंन्द्र चहल ने 4 ओवर में 18 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए। जयदेव उनादकट को 2 और वाशिंगटन सुंदर को 1 विकेट मिला।

टीम इंडिया बनी चैंपियन
और इस तरह से श्रीलंका में खेले गए टी-20 ट्राई सीरीज में टीम इंडिया चैंपियन बन गई, ट्राई सीरीज भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया। जहां फाइनल में भारत और बांग्लादेश की टीम पहुंची, और इस अहम घमासान में भारत ने बांग्लादेश पर टी-20 क्रिकेट में अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा। और टी-20 ट्राई सीरीज में चैंपियन बन गए।