Vaishnavi Sharma: वैष्णवी शर्मा इस वक्त चर्चा में बनी हुई हैं. उन्होंने भारत के लिए अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने का कमाल किया है. जानिए इस प्लेयर के बारे में…
Vaishnavi Sharma: इन दिनों मलेशिया में महिला अंडर 19 विश्व कप 2025 की धूम है. 21 जनवरी को भारत और मलेशिया के बीच खेले गए मुकाबले में इंडियन गेंदबाज वैष्णवी शर्मा ने 3 गेंदों पर लगातार 3 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में हैट्रिक लेने वाली भारत की पहली महिला गेंदबाज बनीं हैं.
बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी ने मलेशिया की पारी के 14वें ओवर में लगातार तीन गेंदों पर नूर ऐन बिनती रोस्लान (3), नूर इस्मा बिनती मोहम्मद डैनियल (0), और सिटी नाजवाह (0) को आउट कर हैट्रिक पूरी की. वैष्णवी ने कुल 4 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 1.25 रही और उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका.
कौन हैं वैष्णवी शर्मा? (Who is Vaishnavi Sharma)
वैष्णवी शर्मा का जन्म 18 दिसंबर 2005 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. वह चंबल क्षेत्र से क्रिकेट खेलने वाली पहली खिलाड़ी हैं. वैष्णवी ने हैट्रिक झटकने के बाद कहा कि उनका सपना पूरा हो गया है. वैष्णवी को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था. बेटी के सपने को पूरा करने में पिता नरेंद्र शर्मा ने अहम रोल अदा किया. पिता ने उन्हें ग्वालियर स्थित तानसेन क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन दिलाया. वैष्णवी 2017 में मध्य प्रदेश अंडर-16 टीम की कप्तान रह चुकी हैं. फिर भारत की अंडर-19 टीम की कैप्टन भी बनीं. साल 2022 में वैष्णवी ने घरेलू क्रिकेट में देश मे सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें 2022-23 के जूनियर विमेंस क्रिकेट डालमिया अवार्ड से सम्मानित किया था.
भारत की बड़ी जीत
अगर मैच की बात करें तो मलेशिया की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई और 14.3 ओवर में सिर्फ 31 रन पर सिमट गई. वैष्णवी के अलावा आयुषी शुक्ला ने 3 विकेट झटके. मलेशिया की कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकी. भारतीय टीम ने यह लक्ष्य सिर्फ 2.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया.
ग्रुप-A में भारत का दबदबा
भारतीय टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की. पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया था. भारत फिलहाल ग्रुप-A में शीर्ष पर है. अगला मुकाबला 23 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ होगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें