IND W vs SA W World Cup 2025 Final: दुनियाभर के करोड़ों क्रिकेट फैंस जिसका इंतज़ार कर रहे थे वो पल आ गया है। आज महिला विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हैं। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे इस महामुकाबले में साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

बता दें कि भारत जहां तीसरी बार (2005 और 2017 के बाद) विश्व कप फाइनल में कदम रख रहा है, वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर पहली बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। दोनों टीमों ने टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने लीग चरण में मुश्किल शुरुआत के बाद शानदार वापसी की, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मज़बूत टीमों को कड़ी टक्कर दी। दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर न केवल इतिहास में अपना नाम दर्ज करना चाहेंगी, बल्कि महिला विश्व क्रिकेट में एक नई पहचान भी बनाना चाहेंगी।

इसे भी पढ़ें : Women’s WC Final 2025: खिताबी जंग में बारिश का संकट, अगर रद्द हुआ महामुकाबला तो किसे मिलेगी ट्रॉफी? यहां जानिए नियम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह फाइनल 5 बजे शुरू होगा, लेकिन उससे पहले आइए मैच से जुड़ी कुछ अहम अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।

25 साल बाद महिला क्रिकेट को नया चैंपियन

महिला वर्ल्ड कप में 2000 के बाद यानी 25 साल बाद नया चैंपियन मिलेगा। आख़िरी दफ़ा न्यूज़ीलैंड ने ट्रॉफी पर कब्जा किया था। उससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें चैंपियन बनती रही हैं। इतिहास में विश्व कप के 13 एडिशन हुए हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 7 बार, इंग्लैंड ने 4 बार और न्यूज़ीलैंड ने 1 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। इस बार अफ्रीका जहां पहली दफ़ा खिताबी जंग में उतरेगी तो वहीं भारतीय टीम तीसरी बार फाइनल खेलेगी। इससे पहले 2005 और 2017 में फाइनल में खिताब जीतने से चूक गई थी।

डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज़ों को काफ़ी फायदा मिलता है। यहां बॉल अच्छी तरह से बल्ले पर आती है, जिससे रन बनाना आसान रहता है। पिच में अच्छा पेस और बाउंस है, लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है, स्पिनर्स को मदद मिलने लगती है। अब तक इस मैदान पर खेले गए तीन वनडे मुकाबलों में से दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 249 रन रहा है। सेमीफाइनल में इस मैदान पर दोनों पारियों को मिलाकर कुल 600 से अधिक रन बने थे।

इसे भी पढ़ें : IND W vs SA W Final: 25 साल बाद मिलेगा नया चैंपियन, 52 साल का इतिहास बदला, जानिए वर्ल्ड कप फाइनल की 5 बड़ी बातें

अब जीत के एहसास का है इंतज़ार

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, “हमें यह पहले एहसास हो चुका है कि हारने पर कैसा दर्द होता है, पर जीतने पर कैसा महसूस होता है, हम इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। मैं आशा करती हूं कि रविवार हमारे लिए विशेष दिन होगा। हमने बहुत मेहनत की है। अब बस इतना ही है कि फाइनल में टीम के लिए सब कुछ पूरा कर लिया जाए।”

बिल्कुल अलग होगा फाइनल मैच

दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने कहा, “नॉकआउट मैच लीग दौर से बिल्कुल अलग होते हैं। इन मैचों में खिलाड़ी खास करने में सक्षम होते हैं, जैसा हमने जेमिमा के साथ देखा। ऑस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल में शानदार जीत के बाद भारत का आत्मविश्वास काफ़ी ऊंचा होगा। उम्मीद है, हम जीतकर भारतीय समर्थकों को शांत करने की कोशिश करेंगे।”

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हेड-टू-हेड में किसका पलड़ा है भारी?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 34 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि दक्षिण अफ्रीका को 13 बार सफलता मिली है। पिछले पांच मुकाबलों में भारत ने चार बार बाज़ी मारी है, जबकि अफ्रीका को एकमात्र जीत मिली।

दोनों टीमों में वर्ल्ड कप में है बराबरी की टक्कर

भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच वनडे वर्ल्ड कप में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो अब तक बराबरी की टक्कर देखने को मिली है। दोनों टीमों के बीच आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 6 बार मुकाबला खेला गया है, जिसमें टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका दोनों ने 3-3 मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं दोनों टीमों के बीच मौजूदा टूर्नामेंट के लीग स्टेज में जब भिड़ंत हुई थी, तब अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी।

महिला वनडे विश्व कप 2025 फाइनल के लिए दोनों देशों की प्लेइंग 11

भारत की महिला टीम:

शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर

साउथ अफ्रीका की महिला टीम:

लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), एनेरी डर्कसेन, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H