शब्बीर अहमद, भोपाल। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गुरुवार को स्पेन को हराकर पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया है। भारत ने ओलंपिक में लगातार दूसरी बार यह पदक जीता। वहीं भारत की हॉकी में इस शानदार जीत के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने X पर ट्वीट कर पूरी टीम को बधाई दी है। 

समस्त भारतवासी गर्व की अनुभूति कर रहे हैं- मोहन यादव 

सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि पुरुष हॉकी टीम को Olympic Games में कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपकी सफलता पर आज समस्त भारतवासी गर्व की अनुभूति कर रहे हैं। आज टीम ने जो बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वह भावी खिलाड़ियों को सर्वोच्च सफलता की प्रेरणा देगा। यह हमारे लिए और भी आनंद की बात है कि मध्यप्रदेश के विवेक सागर भी इस विजयी टीम का हिस्सा हैं। बधाई, अभिनंदन! 

भारत ने ओलंपिक में जीता 13वां मेडल

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के साथ ही ओलंपिक में अपने पदकों की संख्या 13 कर ली है। भारत आठ बार ओलंपिक चैंपियन रही है। हॉकी टीम ने रोम 1960 में सिल्वर मेडल जीता था। जबकि चार बार कांस्य पदक अपने नाम कर चुकी है। भारत ने 1972 के बाद पहली बार लगातार ओलंपिक में मेडल जीता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m