नई दिल्ली. आस्ट्रेलिया के साथ तीसरे और अंतिम वन डे में भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 49.2 ओवर में महज 3 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाकर सात विकेट से मैच में जीत दर्ज कर एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला पर कब्जा कर लिया.
तीसरे और निर्णायक मैच में मैन ऑफ द मैच महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर बल्ले से कमाल दिखाते हुए 114 गेंदों पर न केवल 87 रन बनाए, बल्कि मैच के अंत तक टिके रहते हुए आस्ट्रेलिया पर दबाव बरकरार रखा. दूसरी छोर पर उनके साथ केदार जाधव 57 गेंदों पर 61 रन बनाकर बखूबी साथ दिया. इसके पहले 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा, जिन्हें 9 रन पर पीटर सिडल ने शेन मॉर्श के हाथो आउट कराया. दूसरा विकेट शिखर धवन के रूप में गिरा, जिन्हें 23 रन के स्कोर पर मारकस स्टोनिस ने कॉट एंड बोल्ड किया. कप्तान विराट कोहली 46 रन पर रिचर्डसन ने आउट किया.
चहल ने 42 रन देकर लिए छह विकेट
इसके पहले भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज 48.2 ओवर में 230 रन पर सभी 10 विकेट खो दिए. आस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन पीटर हैंड्सकाम्ब ने 58 रन बनाए, जिन्हें यजुवेंद्र चहल ने एलबीडब्ल्यू किया. दूसरे सफल बल्लेबाज शॉन मार्श रहे जिन्हें भी चहल ने 39 रन पर एमएस धोनी के हाथो स्टंप कराया. चहल ने न केवल आस्ट्रेलिया के मिडिल आर्डर में उस्मान ख्वाजा और मारकस स्टोनिस को बल्कि लोवर आर्डर में रिचर्डसन और एडम जाम्पा का विकेट लिया. वहीं आस्ट्रेलिया को भुवनेश्वर कुमार ने दोनों ओपनर को आउट कर शुरूआती झटके दिए थे.
आस्ट्रेलिया के साथ खेली गई वन डे मैच की श्रृंखला में मैन ऑफ द सीरिज एमएस धोनी रहे, वहीं आस्ट्रेलिया बैटिंग की रीढ़ तोड़ने वाले यजुवेंद्र चहल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.