स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया,  जहां टीम इंडिया ने अपने पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में बड़ी जीत दर्ज की, भारतीय टीम ने इस मैच को पारी और 46 रन के बड़े अंतर से जीता.

टीम इंडिया की बड़ी जीत

कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पारी और 46 रन के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की, बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की पहली पारी महज 106 रन पर ही सिमट गई. जिसके जवाब में टीम इंडिया अपनी पहली पारी 347 रन 9 विकेट पर घोषित की.

भारतीय टीम ने पहली पारी में बांग्लादेश के ऊपर 241 रन की बड़ी बढ़त हासिल की, जिसके जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की दूसरी पारी 195 रन पर ही सिमट गई. और इस तरह से भारतीय टीम ने पारी और 46 रन के बड़े अंतर से बड़ी जीत दर्ज की.

टीम इंडिया के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का शानदार खेल देखने को मिला, भारतीय टीम के गेंदबाजों ने दोनों ही पारियों में शानदार खेल दिखाया, खासकर टीम के तेज गेंदबाजों ने अपने दम पर टीम को इतनी बड़ी जीत दिलाई, पहली पारी में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों में ईशांत शर्मा को 5 विकेट मिले, उमेश यादव को 3 विकेट मिले, और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट हासिल किए. इतना ही नहीं दूसरी पारी में उमेश यादव ने 5 विकेट हासिल किए, ईशांत शर्मा ने 4 विकेट झटके.

टीम इंडिया के बल्लेबाजों की बात करें, तो भारतीय टीम के बल्लेबाजों में कप्तान विराट कोहली ने शानदार 136 रन की शतकीय पारी खेली. 55 रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए, 51 रन की पारी अजिंक्या रहाणे ने खेली.

इस खिलाड़ी को मिला मैन ऑफ द मैच, और सीरीज

ईशांत शर्मा को मैच में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया तो वहीं पूरे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी दिया गया.

टीम इंडिया का सीरीज में क्लीन स्वीप

भारतीय टीम ने कोलकाता में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में शानदार जीत तो हासिल की ही, साथ ही सीरीज के पहले मैच में भी जीत दर्ज की थी और इस तरह से भारतीय टीम ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया.