स्पोर्ट्स डेस्क. जिस पल का क्रिकेट के दीवानों को बेसब्री से इंतजार था, वो इंतजार चंद मिनटों में खत्म होने वाला है. जी हां सही समझा आपने हम बात कर रहे हैं एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मकाबले की. भारत ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

बता दें कि, भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 14 बार आमने-सामने की भिड़ंत हुई है, जिसमें भारत ने 8 बार और पाकिस्तान ने 5 बार जीत दर्ज की है. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा. भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी भिड़ंत अक्टूबर 2021 टी-20 विश्वकप में हुई थी. जहां पाकिस्तान की टीम ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी. खास बात तो यह है कि जिस दुबई इंटरनेशल ग्राउंड में भारत को पाकिस्तान ने मात दी थी, आज का मुकाबला वहीं खेला जाएगा. ऐसे में भारत चाहेगा कि, पिछली हार का बदला पाकिस्तान से उसी ग्राउंड में 10 महीने बाद ले लिया जाए.

आकड़ों की माने तो भारत ने अब तक 7 बार एशिया कप पर कब्जा किया है. श्रीलंका ने भी 5 बार बाजी मारी है. वहीं पाकिस्तान ने भी 2 बार कप पर कब्जा जमाया है.

पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने की रनों की बारिश

आज के मुकाबले से पहले किंग कोहली पाकिस्तान के खिलाफ 7 टी-20 मैच खेले हैं. विराट कोहली ने इन 7 मैचों में 77.75 की औसत से 311 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 78 रहा है. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि लंबे वक्त से खामोश चला रहा विराट का बल्ला आज रनों की बारिश कर सकता है.

दुबई इंटरनेशल ग्राउंड की बात की जाए तो यहां अब तक 74 मुकाबले खेले गए हैं. जहां पहली पारी में बैटिंग करते हुए टीमों ने 34 मुकाबले और दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए 39 मुकाबलों में जीत दर्ज की है

पिच रिपोर्ट

दुबई इंटरनेशल ग्राउंड टॉस अहम फैक्टर रहने वाला है. यहां पहली पारी के मुकाबले दूसरी पारी में बैटिंग करना काफी आसान है. साथ ही पिच स्पिनर्स से खासा मदद मिलने वाला है. वहीं फास्ट गेंदबाज भी इस पिच में कमाल कर सकते हैं.

प्लेइंग इलेवन

भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

पाकिस्तान –बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान,मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी.