India Won U-19 Women’s T20 WC. भारत ने पहले अंडर-19 वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत लिया है (India Won U-19 Women’s T20 WC). भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया. दक्षिण अफ्रीका के पोचेस्ट्रूम स्थित स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी और इंग्लैंड को 17.1 ओवर में 68 रन पर ऑल आउट कर दिया. वहीं भारत ने 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 69 रन का टारगेट हासिल कर लिया और वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया. (India Won U-19 Women’s T20 WC).
फाइनल में 6 रन पर 2 विकेट लेने वालीं टिटास साधू को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. वहीं इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्रीवंस प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं. उन्होंने 7 मैचों में 293 रन बनाने के साथ 9 विकेट भी चटकाए.
टीम को 5 करोड़ रुपये का इनाम
भारत की इस जीत पर BCCI सचिव जय शाह ने पूरी टीम को 5 करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि-
बता दें कि इंडिया वुमेंस टीम किसी भी लेवल पर पहली ही बार विश्व विजेता बनी है. जूनियर लेवल पर ICC ने पहली बार वर्ल्ड कप आयोजित कराया। वहीं, सीनियर लेवल पर टीम इंडिया कभी भी वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी.
भारत ने इससे पहले 2005 और 2017 का वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेला, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से हार गए थे. वहीं, 2020 के टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. 2022 के बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में भी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक