India World Cup 2023: BCCI और ICC के बीच टकराव भारतीय फैंस के लिए टेंशन का सबब बन गया है. इस टकराव के बाद भारत में विश्वकप के आयोजन को लेकर संशय बना हुआ है. ऐसे में 2023 विश्वकप भारत में होगा या नहीं इस पर चर्चाओं का बाजार गरमा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी द्वारा बीसीसीआई से दो टूक कहा गया है कि, वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के आयोजन के लिए भारत सरकार से टैक्स में छूट की व्यवस्था करे. लेकिन, ऐसा होना मुश्किल है क्योंकि भारत सरकार किसी भी तरह के इवेंट में इस तरह की छूट नहीं देती है. साल 2016 में टी-20 वर्ल्डकप जब भारत ने होस्ट किया था, तब भी आईसीसी और बीसीसीआई के बीच यह विवाद आया था. उस वक्त बीसीसीआई भारत सरकार से यह छूट नहीं दिला पाया था और अंत में उसे आईसीसी को उसके शेयर के 190 करोड़ रुपये देने पड़े थे.
वही स्थिति दोबारा उत्पन्न हुई है, आईसीसी की पॉलिसी के मुताबिक आईसीसी इवेंट होस्ट करवाने वाले देश को अपनी सरकार के साथ समनव्य बैठाकर टैक्स में छूट की व्यवस्था करनी होती है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए अगर बीसीसीआई ऐसा नहीं करता है, तो उसे आईसीसी को उसका शेयर 900 करोड़ रुपये देना होगा.
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बीसीसीआई इसके लिए राजी नहीं है, ऐसे में अगर इस तरह की स्थिति पैदा होती है तो बीसीसीआई आईसीसी के खिलाफ कोर्ट जा सकता है. इसके अलावा टैक्स का मसला नहीं सुलझता है और आईसीसी को उसका हिस्सा नहीं मिलता है, तो वह होस्ट को बदलने पर भी विचार कर सकता है. ऐसे में बीसीसीआई की कोशिश होगी कि इस मसले को जल्द हल किया जाए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक