दिल्ली. यूवा जिंदगी में यूं तो हर कोई स्कूल-कॉलेज बंक कर के घुमता फिरता है. लेकिन कुछ लोगों की किस्मत को तो जैसे खुद भगवान भी नहीं बदल सकता. ये बातें सटीक बैठती है, भारत के सबसे युवा अरबपति निखिल कामत पर. निखिल बचपन में स्कूल बंक मारकर दोस्तों के साथ शतरंज खेलने जाया करते थे और स्कूल बंक मारने के कारण अटेंडेंस कम होने की वजह से बोर्ड एग्जाम नहीं दे पाए और जिसके बाद उन्होंने स्कूल ड्रॉपआउट कर दिया.
निखिल कामत की पहचान
देश में अरबपति की लिस्ट में निखिल कामत सबसे कम उम्र के हैं. निखिल कामत की उम्र महज 34 साल है. इस उम्र में वो देश के सबसे युवा अरबपति बन गए हैं. निखिल कामत ब्रोकरेज फर्म जेरोधा के को-फाउंडर और CIO हैं. आज जेरोधा देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म कंपनी है. इसकी शुरुआत निखिल कामत ने साल 2010 में की थी.
निखिल कामत के दिमाग में महज 14 साल की उम्र में बिजनेस का आइडिया आया था. निखिल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पुराने फोन खरीदने-बेचने का काम शुरू कर दिया. लेकिन जब घरवालों को इस बात की भनक लगी, तो फिर उनकी मां ने सारे फोन टॉयलेट में फ्लश कर दिए, और कामत का यह बिजनेस यहीं बंद हो गया.
कुछ दिनों पहले हुए एक इंटरव्यू में निखिल कामत ने बताया कि उन्हें स्कूल की ट्रेडिशनल पढ़ाई में मन नहीं लगता था. कामत की मानें तो भले ही पुराने फोन खरीदने-बेचने का काम उन्होंने 14 साल की उम्र में शुरू किया था, लेकिन उनका पहला बिजनेस यही था. निखिल कामत को शतरंज से बेहद लगाव है.
निखिल की जिंदगी ने एक नया मोड़ तब लिया जब उन्हें कम अटेंडेंस के लिए बोर्ड एग्जाम देने से रोका जा रहा था, जिसके बाद उन्होंने पढ़ाई और स्कूल छोड़ दिया. उनके इस फैसले से माता-पिता काफी परेशान थे. स्कूल से ड्रॉपआउट होने के बाद निखिल को भी समझ में नहीं आ रहा था कि अब क्या किया जाए.
कॉलसेंटर में भी किया था काम
स्कूल से ड्रॉपआउट के बाद निखिल ने एक कॉलसेंटर में 8000 रुपए महीने पर नौकरी शुरू कर दिया. इस नौकरी को पाने के लिए निखिल ने नकली बर्थ सर्टिफिकेट का सहारा लिया था. उस समय निखिल महज 17 साल के थे. निखिल कामत ने अपनी ये दिलचस्प कहानी एक ब्लॉग के साथ शेयर की है.
कॉल सेंटर में जॉब करते हुए निखिल कामत का लगाव शेयर बाजार की तरफ बढ़ा, और फिर 18 साल की उम्र से शेयर बाजार में हाथ आजमाने लगे. शुरुआत में उन्होंने कॉल सेंटर के मैनेजर समेत कर्मचारियों के पैसे शेयर बाजार में लगाए, जिसने भी भरोसा रखकर निखिल को पैसे दिया, उन्हें शानदार रिटर्न भी मिला.
निखिल ने 2010 में ब्रोकरेज फर्म जेरोधा कि शुरुआत की थी
साल 2010 में निखिल कामत ने अपने बड़े भाई नितिन कामत के साथ मिलकर ब्रोकरेज फर्म जेरोधा की शुरुआत की. जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 2020 में फोर्ब्स ने इन दोनों भाइयों को भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल कर दिया.
निखिल कामत ने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी True Beacon की भी शुरुआत की है. निखिल के मुताबिक कोरोना संकट की वजह से साल 2020 शेयर बाजार के लिए बुरा साल था. लेकिन उनकी फर्म ने इस दौरान करीब 20 लाख नए ग्राहक जोड़े. अभी जेरोधा के करीब 40 लाख रजिस्टर्ड यूजर्स हैं.