रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में भारतीय कृषि अर्थशास्त्र सोसायटी की 79वां वार्षिक सम्मेलन का आयोजन आज 21 से 23 नवम्बर तक किया जा रहा है. कृषि महाविद्यालय, रायपुर के सभागार में आयोजित इस तीन दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके द्वारा आज 21 नवम्बर को सबह 10 बजे किया जाएगा.
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में आयोजित शुभारंभ समारोह में भारतीय कृषि अर्थशास्त्र सोसायटी के अध्यक्ष पद्म विभूषण प्रोफेसर अभिजीत सेन, प्रोफसेर आर. राधाकृष्णन एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. एस.के. पाटील विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. इस सम्मेलन में देश के प्रख्यात कृषि अर्थशास्त्री एवं शिक्षाविद शामिल होंगे.
https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/1170618156442245/