नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-29 पंजाब के होशियारपुर जिले के पार में क्रैश हो गया है. घटना के बाद विमान धूं-धूं कर जलने लगा और विस्फोट होने लगा. हालांकि अच्छी खबर ये है कि पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया है. उसे चोटें आई है और अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर की बताई जा रही है. फाइटर प्लेन मिग-29 में तकनीकी गड़बड़ी के कारण यह हादसा हुआ है. मामले की जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं. इसके बाद पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले पायलट ने विमान से खुद को सुरक्षित इजेक्ट कर लिया था.

देखें वीडियो-

बता दें कि इससे पहले फरवरी माह में भी पंजाब के पटियाला छावनी क्षेत्र में एयरफोर्स का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में वायुसेना के एक पायलट की मौत हो गई थी. वहीं एक एनसीसी कैडेट घायल हो गया था. उसके बाद यह दूसरी घटना है. हालांकि इस घटना में पायलट सुरक्षित है.