नई दिल्ली। गोपनीय सूचनाओं को निकालने के लिए सैकड़ों सालों से हनीट्रैप का इस्तेमाल किया जा रहा है. पहले भी राजघरानों की गुप्त सूचनाओं को निकालने के लिए रक्कासाओं या नर्तकियों का सहारा लिया जाता था. आज की तारीख में भी अपने दुश्मन देश को नुकसान पहुंचाने के लिए जासूसी को हथियार बनाया जा रहा है. हर काल में जासूस महिलाएं हुई हैं. कुछ देश हनी ट्रैप का इस्तेमाल कर दुश्मन देश के सिपाहियों को अपना निशाना बना रहे हैं. जिससे की वह सुरक्षा तंत्र से जुड़ी जानकारी बाहर निकालने में सफल हो रहे हैं. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में इंडियन एयरफोर्स के जवान को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार ने 116 सीवेज पंपिंग स्टेशनों पर लगाया IoT मॉनिटरिंग डिवाइस, सीवेज ओवरफ्लो की समस्या से मिलेगी निजात
सेना की संवेदनशील जानकारी निकालने की कोशिश
जानकारी मिल रही है कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भारतीय वायु सेना के एक जवान को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम देवेंद्र शर्मा बताया गया है. आरोप है कि देवेंद्र शर्मा को सबसे पहले हनी ट्रैप के जाल में फंसाकर उससे भारतीय वायुसेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी लेने की कोशिश की है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, हनी ट्रैप में फंसाकर देवेंद्र शर्मा से उच्च अधिकारियों के नाम और पते मांगने के साथ ही कहां कितने रडार तैनात किए गए हैं, इसकी जानकारी निकाली गई है. जिससे की देश को आगे चलकर काफी नुकसान पहुंचाए जाने की संभावना है. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने आरोपी देवेंद्र शर्मा को 6 मई को खुफिया एजेंसी के मिले इनपुट पर गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में अगले हफ्ते खत्म हो जाएंगे तीनों निगम, इनका अस्तित्व समाप्त हो जाने पर क्या रुक जाएंगे बुलडोजर ?
धौलाकुआं से गिरफ्तार किया गया आरोपी देवेंद्र शर्मा को
आरोपी जवान देवेंद्र शर्मा को धौलाकुआं से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार देवेंद्र शर्मा कानपुर का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि एक महिला प्रोफाइल से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई. जिसके बाद देवेंद्र शर्मा को फोन सेक्स के जरिए ट्रैप में लिया गया और फिर उससे संवेदनशील जानकारियां जुटाने की कोशिश की गई. जिस नम्बर से वह महिला देवेंद्र शर्मा से बात करती थी, वह भारतीय सर्विस प्रोवाइडर का नम्बर है. फिलहाल पुलिस उस महिला का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिससे इस मामले में आगे और मदद मिल सके. इस पूरे काम में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का हाथ होने का शक है. वहीं मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस को आरोपी की पत्नी के बैंक अकाउंट में कुछ संदिग्ध ट्रांजैक्शन भी मिले हैं.
ये भी पढ़ें: कैसे कांच के एक टुकड़े ने ले ली प्रॉपर्टी डीलर की जान ?, जानिए पूरी घटना
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक