प्रदीप कुमार, कैमूर. Kaimur News: भारतीय वायु सेना के रिक्रूटिंग ऑफिसर के वि रेड्डी, जो एयरमैन सिलेक्शन सेंटर बिहटा पटना में कार्यरत हैं, अपने टीम के साथ कैमूर के विभिन्न विद्यालयों में छात्रों एवं छात्राओं को भारतीय वायु सेवा में अपने करियर बनाने के संबंध में आवश्यक जानकारी देंगे। वे 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक कैमूर में आवासित होकर जिले के विभिन्न विद्यालयों में जा जाकर छात्रों को भारतीय वायु सेवा में अपने करियर बनाने तथा मानसिक क्षमता को विकसित करने के संबंध में आवश्यक टिप्स साझा करेंगे।

कई स्कूलों में छात्रों को किया जागरूत

इस कार्यक्रम के तहत आज सोमवार (16 दिसंबर) को उन्होंने उत्क्रमित हाई स्कूल देवकली में सुबह 10:30 बजे, प्लस टू श्री कृष्णा उच्च विद्यालय मुजान मोहनिया में 12:00 बजे, एस न +2 हाई स्कूल बरौली में 1:00 बजे छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया और उन्हें सेना में अवसर पाने को लेकर गुर सिखाया।

जनसंपर्क अधिकारी ने कही ये बात

कार्यक्रम को लेकर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि, भारतीय वायु सेना का यह पहल काफी बेहतरीन है, जिसके तहत वायु सेवा के अधिकारी छात्र-छात्राओं को उनके स्कूली जीवन से ही भारतीय वायु सेना से जुड़ने तथा उसके लिए आवश्यक मानसिक क्षमता विकास करने के टिप्स साझा करते हैं। इससे जहां एक और छात्र-छात्राओं को अपने पसंद का करियर चुनने में सुविधा होगी। वहीं, दूसरी तरफ भारतीय वायु सेवा को भी दक्ष अधिकारी मिलने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- 80 से 90 परसेंट तक कम हो जाएगा आपका बिजली बिल, सौर ऊर्जा विशेषज्ञ ने ‘पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना’ के तहत लोगों को किया जागरूक