नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में होने वाले पंचायत चुनाव में खलल डालने के लिए सीमा पार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसपैठ करने के लिए तैयार आतंकवादियों के लांचपैड पर भारतीय वायुसेना ने हमला किया है. यह जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई ने दी है.
जम्मू-कश्मीर में होने वाले पंचायत चुनाव को पटरी से उतारने के लिए पाकिस्तान ने आतंकियों को कश्मीर में धकेलना शुरू कर दिया है. सुरक्षा बल भी इस घुसपैठ का माकूल जवाब दे रहे हैं. इसी कड़ी में आज सुबह ही सुबह जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेन टोल प्लाजा में सुरक्षा बलों ने ट्रक में छिपे चार आतंकियों को मार गिराया था. आतंकवादियों के पास से 11 एकके-47 के साथ 29 ग्रेनेड बरामद किए गए थे, जिनका वे चुनाव के दौरान सार्वजनिक स्थानों में अफरा-तफरी मचाने के लिए प्रयोग करने वाले थे.
इसे भी पढ़िए : जैश के चार आतंकियों को सुरक्षाबलों ने टोल प्लाजा में किया ढेर, हथियारों के साथ कश्मीर में घुसने की थी पूरी तैयारी…