रायपुर। भारतीय वायुसेना की एरोबेटिक सूर्य किरण टीम का छत्तीसगढ़ के आसमान में रोमांचक प्रदर्शन 5 नवंबर को होगा। यह प्रदर्शन नवा रायपुर के सेंध जलाशय के ऊपर आसमान में होगा। छत्तीसगढ़ स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर सूर्य किरण टीम के हैरतअंगेज हवाई करतब के लिए सूर्य किरण की टीम रायपुर पहुंच चुकी है। रोमांच से भरे इस प्रदर्शन में सूर्य किरण टीम के 9 फाइटर प्लेन शामिल होंगे।

सूर्य किरण टीम के लीडर अजय दशरथी और अन्य सदस्यों ने सूर्य किरण टीम के प्रदर्शन को लेकर स्थानीय न्यू सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए युवाओं को आकर्षित करने और युवाओं में देशभक्ति का जज़्बा जगाने के लिए यह प्रदर्शन किया जा रहा है। यह प्रदर्शन छत्तीसगढ़वासियों के लिए एक यादगार पल होगा। इस प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ के फाइटर पायलट गौरव पटेल भी भाग लेंगे। सूर्य किरण टीम के 140 सदस्य रायपुर पहुंच चुके हैं। इस टीम में 12 फाइटर पायलट, 3 इंजीनियर और ग्राउंड स्टाफ हैं। प्रदर्शन के दौरान वायुसेना द्वारा कमेंट्री भी की जाएगी।

सूर्य किरण टीम के प्रदर्शन में फाइटर पायलटों के शौर्य, अनुशासन और कार्यकुशलता का अनुभव दर्शकों के लिए रोमांचक और यादगार पल होगा। सूर्य किरण टीम 4 नवंबर को रिहर्सल करेगी और 5 नवंबर को सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच फाइनल शो होगा। इस प्रदर्शन में फाइटर प्लेन मनूवर करते हुए हार्ट, डायमंड, लूप, क्लोवर, डाउन आदि फॉर्मेशन आकाश में दिखाएंगे। इसके साथ ही फाइटर प्लेन आकर्षक तिरंगा लहराते हुए आसमान में दिखेंगे। सूर्य किरण का एयर शो लगभग 30 से 35 मिनट तक चलेगा।

सूर्य किरण के फाइटर प्लेन तेजी से मनूवर करते हुए 100 फीट से 10 हजार फीट तक की ऊंचाई पर उड़ान भरते हैं। इस शो को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि 10 से 15 किमी के दायरे में लोगों को स्पष्ट रूप से दिखाई दे और भारतीय सेना की शौर्य गाथा को महसूस किया जा सके।
सूर्य किरण टीम में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित हॉक मार्क 132 विमान शामिल है। इस फाइटर प्लेन का उपयोग फाइटर पायलट प्रशिक्षण के दौरान भी किया जाता है। रायपुर में सूर्य किरण टीम का प्रदर्शन 15 वर्ष पूर्व किया गया था, जिसमें सूर्य किरण मार्क-2 फाइटर प्लेन ने हिस्सा लिया था।
सूर्य किरण टीम के सदस्यों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल मनोरंजन करना ही नहीं है, बल्कि देश और प्रदेश के युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना भी है। सूर्य किरण की टीम अब तक देश-विदेश में 700 एयर शो कर चुकी है। हाल ही में टीम ने थाईलैंड में प्रदर्शन किया था। फाइटर पायलटों ने बताया कि 8 माह के कठिन प्रशिक्षण के बाद एयर शो के लिए सक्षम हो पाते हैं। शो में जोखिम भी है, लेकिन टीम के बेहतर कोऑर्डिनेशन और अटूट विश्वास के चलते एयर शो का प्रदर्शन सफलतापूर्वक किया जाता है।
पत्रकार वार्ता में सूर्य किरण टीम के सदस्य ग्रुप कैप्टन सिद्धेश कार्तिक, स्क्वाड्रन लीडर जसदीप सिंह, राहुल सिंह, गौरव पटेल, संजेश सिंह और फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू शामिल थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

