उन्नाव, यूपी। आज इंडियन एयरफोर्स के 15 लड़ाकू विमान लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर अपना जलवा बिखेरेंगे. यहां 3 किलोमीटर के रनवे पर ऑपरेशनल अभ्यास करेंगे. जिसमें विमानों की स्पीड परखी जाएगी.

भारतीय वायुसेना के विमानों में सुपरसोनिक सुखोई एसयू-30, जगुआर, मिराज, सी-130 जैसे विमान आज आगरा एक्सप्रेस वे पर उतरेंगे, जिनकी स्पीड 260 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.

आज जब ये विमान इतिहास रचेंगे, तब इनकी निगरानी विश्व के सबसे घातक कमांडो गरुड़ करेंगे. इसके अलावा वायुसेना की कॉम्बैट टीम भी मौजूद रहेगी. पुलिस अधिकारी भी यहां तैनात रहेंगे. पल-पल की वीडियोग्राफी भी होगी.

इस पूरे अभ्यास में छह वायुसेना स्टेशन एक साथ शामिल हो रहे हैं. गोरखपुर वायुसेना स्टेशन के मिराज, ग्वालियर के जगुआर, हिंडन के सी-130 और बरेली के सुखोई एसयू-30 विमानों के साथ आगरा से गरुड़ कमांडो शामिल हैं.

पिछले साल भी वायुसेना के आठ लड़ाकू विमानों ने इसी जगह एक्सप्रेस-वे पर और 2015 में मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर भी वायुसेना के लड़ाकू विमान मिराज 2000 ने टच डाउन किया था.