Sports Desk. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को अपने आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) की टीम नई जर्सी के साथ उतरी. लेकिन इस मैच से पहले दिल्ली के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने बड़ी बात कर दी. अक्षर ने कहा है कि अगर उन्हें आईपीएल के मौजूदा सत्र के बीच में टीम की कप्तानी की पेशकश की जाती तो वह फ्रेंचाइजी के प्रस्ताव को ठुकरा देते.मौजूदा सत्र में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली दिल्ली की टीम के लिए यह वर्ष बुरे सपने जैसा रहा.
बता दें कि, डेविड वार्नर की अगुआई वाली टीम ने सीजन की शुरुआत में लगातार पांच मैच हार कर अपने अभियान की शुरुआत बेहद खराब की थी. कप्तानी का असर उनके बल्लेबाजी पर भी देखने को मिला. वार्नर शुरुआत में बेहद धीमी गति से रन बना रहे थे. इसके बाद पूर्व क्रिकेटरों ने उपकप्तान अक्षर को फ्रेंचाइजी का कप्तान बनाने की मांग उठाई. नियमित कप्तान ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज वार्नर को टीम की अगुवाई करने की भूमिका दी गई थी.
अक्षर ने कहा कि टूर्नामेंट के बीच में कप्तान बदलने से टीम और खिलाड़ियों के पास गलत संदेश और खाका का निर्माण होता. उन्होंने कप्तानी मिलने के सवालों पर कहा कि मैं सीरीज के बीच में किसी को कुछ नहीं बोलता. अगर मेरे पास कप्तानी आती भी तो मैं लेता नहीं. जब आपकी टीम का सीजन इतना खराब हो, तो ऐसी चीजें इसे और खराब कर देती हैं. आपको अपने खिलाड़ियों, अपने कप्तान का समर्थन करने की जरूरत है और अगर आप सीजन के बीच में कप्तानी बदलते हैं तो इससे अच्छा संदेश नहीं जाता है. अगर मैं कप्तान होता तो भी चीजें वैसी ही रह सकती थी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें