स्वदेशी एप iC Browser ने मचाई धूम, महज 30 मिनट में 4 लाख लोगों ने किया डाउनलोड
अब प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत मिशन में प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में भारत का पहला देसी ब्राउजर लांच किया गया है। खास बात ये है कि पूरी तरह से स्वदेशी iC Browser ऐप रिलीज़ होने के कुछ घंटों के भीतर ही उसे 4 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। iC Browser ऐप भारतीयों के बीच चीनी Uc Broswer का बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है।
iC Browser ऐप को पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर अर्पित सेठ ने बनाया है जो कि मल्टीनेशन कम्पनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में कई वर्षो तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अर्पित ने कहा कि, चीनी एप्स से भारत से डाटा चोरी करने की घटनाओं को रोकने के लिए iC ब्राउजर एप बनाया गया है। इसका सर्वर भारत में ही होने के कारण डाटा लीक होने की कोई संभावना नहीं है। ये हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि लांच होने के आधे घंटे के अंदर ही 4 लाख से अधिक लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है।