Agniveer Bharti Rally 2022, UP Agnipath Rally Dates 2022: उत्तर प्रदेश में अग्निपथ भर्ती रैली (Agneepath Recruitment Rally in Uttar Pradesh) का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए रैली का आयोजन किया जाना है, जिसके तहत अगले महीने यानी अगस्त से उत्तर प्रदेश में रैलियां शुरू होंगी और दिसंबर तक चलेगी. अग्निवीर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार इन भर्तियों में शामिल हो सकते हैं.

इन शहरों में होगी रैली
अग्निपथ भर्ती रैलियों का आयोजन उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में किया जाएगा, जिसमें 17.5 से 23 वर्ष तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं. भारतीय सेना द्वारा अग्निपथ रैली के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार बरेली क्षेत्र के 12 जिलों, मुजफ्फरपुर के 13 जिलों, आगरा, फैजाबाद और वाराणसी क्षेत्र के 12 जिलों में रैलियां होंगी. किस जिले में रैली कब होगी इसका विवरण नीचे दिया गया है.

कब और कहां होंगी रैलियां ?

बरेली – 19 अगस्त से 15 सितंबर
आगरा – 20 सितंबर से 10 अक्टूबर
मुजफ्फरनगर – 20 सितंबर से 10 अक्टूबर
फैजाबाद – 16 नवंबर से 06 दिसंबर
लखनऊ – 22 अक्टूबर से 10 नवंबर
वाराणसी – 16 नवंबर से 10 दिसंबर

कराना होगा रजिस्ट्रेशन
उम्मीदवार ध्यान दें कि इन रैलियों में शामिल होने के लिए उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बिना वे रैलियों में शामिल नहीं हो सकेंगें. ऐसे में भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा लें. इसके अलावा नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक से भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus