ऩई दिल्ली. भारतीय सेना की एक टुकड़ी ने नेपाल की मकालू बेस कैंप के समीप हिममानव ‘यति’ के पदचिन्ह मिलने की बात कही है. भारतीय सेना के इस खुलासे से अब तक मिथकों में ही मौजूद हिममानव को लेकर एक बार फिर से चर्चा गर्म हो गई है.

भारतीय सेना की पर्वतारोही दल की खोज पर भारतीय सेना ने ट्वीट कर कहा कि पर्वतारोही दल को मकालू बेस कैंप के पास 9 अप्रैल को पहली बारपौराणिक दैत्य ‘यति’ के  32X15 इंच के रहस्यमयी पदचिन्ह मिले हैं. पहले भी यति को केवल मकालू बारुन नेशनल पार्क में देखा गया था.

भारतीय सेना ने यति के अस्तित्व को लेकर तरह-तरह के सवाल उठने के बाद स्पष्ट किया कि विशालकाय हिममानव से जुड़े अन्य सबूत को लेकर उसके पास फोटो है, जिसे विषय विशेषज्ञों को जांचने के लिए दिया जाएगा. साथ ही सेना ने कहा कि उसके पास यति से जुड़े फोटोग्राफ्स बीते दस दिनों से थे, फिर उन्होंने माना कि यह यति को लेकर दी जा रहे पूर्व के सिद्धांतों से मिलते हैं.

सेना ने कहा कि हमने सोचा कि यह बेहतर होगा कि हम वैज्ञानिक माहौल को और जागृत करें और विषय में फिर से दिलचस्पी पैदा करें. भारतीय सेना ने यति के पदचिन्हों की खोज नेपाल और चीन की सीमा से सटे दुनिया के ऊंचे पर्वतों में मकालू पर्वत में किया है, जो मकालू बारुन घाटी के करीब स्थित है. इस क्षेत्र में पिछली बार भी यति के मिलने की बात कही गई थी.