देश में एसयूवी का मतलब समझाने वाली गाड़ी मारुति सुजुकी जिप्सी का नया अवतार सामने आया है. आर्मी के ऑफिशियल व्हीकल के तौर पर अपनी पहचान रखने वाली जिप्सी को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कर दिया गया है. जिप्सी में इलेक्ट्रिक मोटर को रिट्रोफिट किया गया है और इसे बैटरी पैक से जोड़ दिया गया है.

उठाया यह कदम

भारतीय सेना ने पुरानी हो रही जिप्सी को नया जीवन देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. जानकारी के मुताबिक सेना की ओर से एक स्टार्टअप कंपनी के साथ मिलकर जिप्सी को इलेक्ट्रिक वाहन में बदल दिया है. आर्मी सेल, आईआईटी दिल्ली और टैडपोल ईवी नाम के स्टार्टअप ने साथ मिलकर सेना की पुरानी जिप्सी को इलेक्ट्रिक वाहन में बदला है.

कार के रंग की बात करें तो इसमें व्हाइट के साथ ग्रीन कलर का उपयोग किया गया है. इसके साइड में Pure EV के साथ भारतीय सेना का प्रतीक चिन्ह उकेरा गया है. हालांकि कार में कोई इंटीरियर अपडेट या बैटरी क्षमता के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है.

कितनी होंगी सक्सेसफुल

जिप्सी का इलेक्ट्रिक वेरिएंट यदि तैयार किया जाता है तो ये आर्मी के लिए शहरी इलाकों में तो अच्छा रहेगा लेकिन दुर्गम इलाकों में इस वेरिएंट से न तो उतनी पावर मिल सकेगी जितनी पेट्रोल इंजन से मिलती है और न ही ये ज्यादा रेंज दे सकेगी. ऐसे में इसे आर्मी के शहरी बेस के लिए तो उपयुक्त माना जा रहा है लेकिन बॉर्डर इलाकों में इसका इस्तेमाल फिलहाल मु‌श्किल होगा.