श्रीनगर। बुधवार को पाक सेना द्वारा की गई सीज फायर उल्लंघन में बीएसएफ का 1 जवान शहीद हो गया था. भारतीय सेना ने 24 घंटे से पहले अपने जवान की शहादत का बदला ले लिया. गुरुवार को सांबा सेक्टर में बड़ी कार्रवाई करते 10 पाकिस्तानी रेंजर्स को ढ़ेर कर दिया वहीं इस कार्रवाई में पाकिस्तान की 3 चौकियों को भी नष्ट कर दिया.
बीएसएफ आईजी ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने बुधवार को 3 पाकिस्तानी मोर्टार की पोजिश का पता लगाया औऱ उन्हें नष्ट कर दिया.
बुधवार को पाकिस्तानी सेना की फायरिंग में बीएसएफ के हेड कांस्टेबल आरपी हाजरा गंभीर रुप से घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन वहां उन्होंने दम तोड़ दिया था. बताया जा रहा है कि बुधवार को ही उनका जन्मदिन भी था.
भारतीय सेना द्वारा की गई यह साल की पहली कार्रवाई है. इसके पहले भी पाकिस्तानी सेना ने 23 दिसंबर को सीज फायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की थी जिसमें राजौरी सेक्टर में एलओसी पर सेना के 1 मेजर और 3 जवान शहीद हो गए थे. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का दो दिन बाद सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए 3 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था.