दिल्ली. जम्मू कश्मीर में सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सेना ने स्नाइपर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आंतकियों को मार गिराया. सेना ने पुलवामा के त्राल में जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकियों को ढेर किया है.

सेना से खुफिया जानकारी के बाद त्राल के मंडूरा इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसके बाद आंतकियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में सेना ने दो आंतकियों को मार गिराया और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए.

सेना की इस कार्रवाई में मारा गया स्नाइपर जैश-ए-मोहम्मद के सरगना आतंकी मौलाना मसूद अजहर का भतीजा है. जानकारी के मुताबिक कई घंटों तक चले मुठभेड़ के बाद सेना ने आंतकियों के कई ठिकानों को तहस-नहस कर दिया. वहां से सेना को एमफोर स्नाइपर राइफल मिली. सेना ने लोगों को मुठभेड़ वाली जगह से दूर रहने की सलाह दी है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में आतंकियों की चहल कदमी बढ़ गई है. जैश के स्नाइपरों के चोरी छिपे हमले में सेना के 3 जवान शहीद हो गए. जिसके बाद सेना लगातार जवाबी कार्रवाई कर रही है.