श्रीनगर। पाकिस्तानी सेना के 5 सैनिकों को भारतीय सेना के जवानों ने ढेर कर दिए. जबकि इस कांउटर अटैक में 6 से 7 जवान घायल हुए हैं. दरअसल नियंत्रण रेखा से सटे राजौरी और पुंछ जिले में गोलीबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया. जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. इस मामले में पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने बिना कारण के नौशेरा और कृष्णाघाटी में भारी मोर्टार दागे. इसके भारतीय सैनिकों ने भी उन्हें करारा जवाब दिया.

इससे पहले सेना ने नौशेरा सेक्टर में 20-21 मई को ऑपरेशन चलाकर पाक चौकियों को निशाना बनाया था. सेना ने लगातार हो रही घुसपैठ के खिलाफ यह कार्रवाई की थी. साथ ही सेना की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें सेना के ऑपरेशन का सबूत दिया गया है.

बीते एक हफ्ते के दौरान भारतीय सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे ऐसे छह आतंकियों को मार गिराया था. वहीं गुरुवार सुबह भी जम्मू-कश्मीर के सोपोर सेक्टर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए थे. इन आतंकवादियों ने बुधवार को एक पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड से हमला किया था. जिसमें 5 पुलिस वाले घायल हो गए थे.