Nag Anti Tank Missile Defence Deal: भारतीय सेना (Indian Army) को जल्द ही नाग की शक्ति मिलने वाली है। सेना को जल्द ही नाग एंटी टैंक मिसाइल की नई खेप मिलेगी। यह एंटी टैंक मिसाइल पाकिस्तान-चीन की टैंकों को पल भर में भस्म कर देगा। क्षा मंत्रालय ने गुरुवार (27 मार्च) को दो सौदे किए। इनमें से एक सौदा एंटी टैंक मिसाइल ‘नाग’ सिस्टम की खरीद और दूसरा सेना को हल्के वाहनों की आपूर्ति से जुड़ा है। यह सौदा 1,801.34 करोड़ रुपये का हुआ। इसके तहत AVNL भारतीय सेना को यह एंटी टैंक मिसाइल सिस्टम की आपूर्ति करेगा।

OLA-Uber-Rapido की होगी छुट्टीः मोदी सरकार शुरू करेगी ‘सहकार टैक्सी’ सर्विस, अमित शाह ने संसद में की ये बड़ी घोषणा, जानें इसके फायदे

इसके साथ ही एक अन्य बड़ी डील भी हुई है। रक्षा मंत्रालय ने फोर्स मोटर्स लिमिटेड और महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के साथ लगभग 5,000 हल्के वाहनों के लिए अनुबंध किया है। यह सौदा लगभग 700 करोड़ का है।

‘हैलो! ससुर जी, मैंने आपकी बेटी को मार डाला…,’ बेंगलुरु में पत्नी की हत्या कर शव को ट्रॉली बैग में भर दिया, फिर कॉल कर खुद बताई पूरी कहानी

इस तरह गुरुवार को एक ही दिन में केंद्र सरकार ने रक्षा से जुड़े 2500 करोड़ के सौदे पक्के कर दिए। यह दोनों सौदे ‘स्वदेशी डिजाइन, विकसित और निर्मित’ श्रेणी के तहत हुए हैं। यानी इन सौदों में सेना को मिलने वाले मिसाइल सिस्टम और वाहन भारत में ही विकसित और निर्मित किए जाएंगे।

Malda Violence Video: जुमे की नमाज से एक दिन पहले मालदा में हिंसा, कट्टरपंथियों ने हिंदुओं पर किया हमला, चुन-चुन कर हिन्दू संपत्तियों को पहुंचाया नुकसान

नाग मिसाइल की खूबी
DRDO के रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला (DRDL) ने ‘नाग मिसाइल सिस्टम ट्रैक्ड वर्जन’ को विकसित किया है। यह एक अत्याधुनिक एंटी-टैंक हथियार प्रणाली है, जो दुश्मन के बख्तरबंद वाहनों के खिलाफ फायर-एंड-फॉरगेट मिसाइल और उन्नत साइटिंग सिस्टम से लैस है। यानी एक बार टैंक को निशाना बनाकर छोड़ी गई इस मिसाइल को बाद में गाइड करने की जरूरत नहीं। यह मिसाइल टैंक का काम तमाम करके ही आराम करती है।

Trump Iftar Party: डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दी इफ्तार पार्टी, लेकिन गेस्ट के तौर इन्हें बुलाया और हो गया कांड, Not Trump Iftar के लगे नारे

इसमें इन्फ्रारेड तकनीक है, जो लॉन्च से पहले लक्ष्य को लॉक कर देती है। इसकी मारक क्षमता 4 किलोमीटर तक है। हल्के वजन वाली यह मिसाइल दुश्मन के टैंक और अन्य सैन्य वाहनों को सेकंडों में नष्ट करती है।

Waiting Ticket वाले ध्यान देंः वेटिंग टिकट को लेकर Indian Railways ने लिया बड़ा फैसला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में दी जानकारी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m