दिल्ली. गूगल यूं तो अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों का कड़ाई से पालन करती है. गूगल अपने अभिनव प्रयोगों औऱ नए नए कारनामों के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है लेकिन भारतीय अथारिटी ने कंपनी पर भारी भरकम जुर्माना ठोंका है.

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने दुनिया के सबसे मशहूर इस सर्च इंजन पर भारतीय बाजारों में अनुचित व्यापार की प्रक्रिया अपनाने के लिए 136 करोड़ रुपये का भारी भरकम जुर्माना लगाया है. आयोग ने ये कार्रवाई 2012 में दर्ज एक शिकायत पर की है.

आयोग ने कहा कि गूगल पर यह जुर्माना व्यापार में अनुचित व्यवहार अपनाने के लिए लगाया है. पूरी दुनिया में ये पहली बार हुआ है जब किसी आयोग ने गूगल पर इतना भारी भरकम जुर्माना लगाया हो. गूगल पर आरोप लगते रहे हैं कि वह अपने दबदबे के चलते कई बार व्यापार में अनुचित व्यवहार करता है जिसके चलते ही उसे इतने भारी भरकम जुर्माने की सजा दी गई है. गौरतलब है कि गूगल पर ये जुर्माना कुछ वेबसाइट्स की शिकायत के बाद आयोग ने उसका पक्ष सुनने के बाद लगाया है.