स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 वनडे मैच की सीरीज का चौथा मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा, सीरीज में अबतक 3 मैच हो चुके हैं और तीनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया ने बाजी मारी है।
मौजूदा सीरीज में अबतक बल्लेबाजी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का कोई जवाब नहीं रहा है, और इसीलिए टीम ने सीरीज के तीनों ही शुरुआती मुकाबलों में कमाल की जीत भी हासिल की है।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच मौजूदा वनडे सीरीज में अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो टॉप-3 में टीम इंडिया के ही बल्लेबाजों का नाम है, एक भी कीवी खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल नहीं है।
मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शिखर धवन सबसे ऊपर हैं, धवन ने 3 मैच में 84.50 की औसत से अबतक 169 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक भी लगाए हैं।
दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं रोहित ने 3 मैच में 53.33 की औसत से 160 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक लगा चुके हैं।
तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं कोहली ने 3 मैच में 49.33 की औसत से 148 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।