Most runs by Indian cricketer in 2024: साल 2024 भारत के लिए काफी भाग्यशाली साबित हुआ, क्योंकि इस साल भारत ने 13 साल के ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म करते हुए टी20 विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। वहीं, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय मुकाबलों में भी भारतीय खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से न केवल अपनी टीम को महत्वपूर्ण मैच जिताए, बल्कि दर्शकों को भी रोमांचित किया। आज हम आपको उन टॉप-5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
1. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)
साल 2024 में भारतीय टीम के सलामी युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल क्रिकेट के हर प्रारूप में रन बनाने में सफल रहे हैं। इसका ही नतीजा है कि वो इस साल अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर मौजूद हैं। जायसवाल ने इस साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (T20, ODI और Test) में अब तक 22 मैचों में 1605 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 81.26 के स्ट्राइक रेट और 50.15 की औसत से 3 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए है। वहीं जायसवाल का सर्वोच्च स्कोर 214 रन रहा।
2. शुभमन गिल (Shubman Gill)
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो तीनों प्रारूप में भारत के लिए महत्वपूर्ण साबित होते हैं। शुभमन ने इस साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (T20, ODI और Test) में अब तक 23 मैचों में 1189 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 70.52 के स्ट्राइक रेट और 39.63 की औसत से 3 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए है। इस साल शुभमन गिल का सर्वोच्च स्कोर 119 रन रहा।
3. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप के बाद फटाफट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था, जिसके बाद सभी को वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में रोहित से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह अब तक उसमें खरे नहीं उतर सके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी रोहित का बल्ला खामोश रहा। हालांकि इसके बावजूद रोहित साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में मौजूद हैं। रोहित ने इस साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (T20, ODI और Test) में अब तक 38 मैचों में 1142 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 88.94 के स्ट्राइक रेट और 32.62 की औसत से 3 शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए है। इस साल रोहित का सर्वोच्च स्कोर 131 रन रहा।
4. ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
मौत को मात देकर क्रिकेट के मैदान पर दमदार वापसी करने वाले भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी के तौर पर पहचाने जाने वाले ऋषभ पंत के लिए साल 2024 काफी शानदार रहा। पंत ने इस साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (T20, ODI और Test) में अब तक 19 मैचों में 749 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 90.31 के स्ट्राइक रेट और 32.43 की औसत से 1 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए है। इस साल पंत का सर्वोच्च स्कोर 109 रन रहा।
5. विराट कोहली (Virat Kohli)
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है। वह चाहें घर पर खेल रहे हों या विदेश में, विराट ने टीम इंडिया के लिए हर परिस्थिति में रन बनाए हैं। जब तक कोहली क्रीज पर होते हैं, तब तक फैंस को उम्मीद होती है कि टीम इंडिया मैच जीत सकती है। लेकिन पिछले कुछ समय से ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि विराट ने इस साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (T20, ODI और Test) में अब तक 22 मैचों में सिर्फ 614 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 78.92 के स्ट्राइक रेट और 21.92 की औसत से 1 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए है। इस साल विराट का सर्वोच्च स्कोर 100 रन रहा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें