स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब सीरीज का तीसरा मुकाबला शुरू होगा, तो सबकी नजर गेंदबाजों पर भी रहेगी, क्या टीम इंडिया के और भी गेंदबाज टॉप थ्री में अपनी जगह पक्की करेंगे, क्या भुवनेश्वर कुमार सीरीज के तीसरे वनडे मैच में भी टॉप पर बने रह सकते हैं.
मौजूदा सीरीज में अबतक दो वनडे मुकाबले हो चुके हैं और दोनों वनडे मुकाबलों के गेंदबाजों पर नजर डालें तो, भुवनेश्वर कुमार 2 मैच में 6 विकेट लेकर टॉप पर बने हुए हैं, भुवनेश्वर ने सीरीज के दूसरे वनडे मैच में चार विकेट हासिल किए थे. तो वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिचर्ड्सन हैं जिन्होंने अबतक 5 विकेट हासिल किए हैं, सीरीज के पहले वनडे मैच में रिचर्ड्सन ने 4 विकेट निकाले थे. तो वहीं तीसरे नंबर पर बेहरेनडॉर्फ, मोहम्मद शमी और स्टोइनिस हैं, तीनों ही गेंदबाजों ने 3-3 विकेट हासिल किए हैं.
अब देखना ये है कि सीरीज के तीसरे वनडे मैच में कौन सा गेंदबाज किस तरह का कमाल करता है और सीरीज में कौन सा गेंदबाज विकेट लेने के मामले में टॉप पर है.