भुवनेश्वर : एक बार फिर यह साबित करते हुए कि वे जरूरत के समय मौजूद हैं, भारतीय तटरक्षक बल ने एक साहसिक खोज एवं बचाव (एसएआर) अभियान में 11 लोगों की जान सफलतापूर्वक बचाई। मैरीटाइम सर्च एंड रेस्क्यू कोऑर्डिनेशन सेंटर (एमआरसीसी) चेन्नई को 25 अगस्त को भारतीय ध्वज वाले मर्चेंट वेसल आईटीटी प्यूमा से एक संकटपूर्ण ईमेल प्राप्त हुआ था। इसके बाद, भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) क्षेत्रीय मुख्यालय, कोलकाता ने खोज एवं बचाव अभियान के लिए दो आईसीजी जहाजों और एक डोनियर विमान को तुरंत भेजा।
डूबा हुआ जहाज एक मालवाहक जहाज था और 24 अगस्त को कोलकाता से रवाना हुआ था और पोर्ट ब्लेयर के रास्ते पर था। जहाज पर 14 भारतीय राष्ट्रीय चालक दल के सदस्य सवार थे। सूत्रों ने कहा कि खराब मौसम के कारण मालवाहक जहाज ने अपनी स्थिरता खो दी।
बचे हुए लोग संकट के संकेत दे रहे थे। बाद में, 11 बचे हुए लोगों को बचा लिया गया और मंगलवार को आईसीजीएस सारंग और आईसीजी अमोघ द्वारा पारादीप बंदरगाह लाया गया। लापता तीन अन्य चालक दल सदस्यों की तलाश जारी है।
- IPL 2025: नीलामी के बाद कैसी दिख रहीं सभी 10 टीमें, जानिए किसने किसे खरीदा
- Bihar Rape Case : सहरसा में 7 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार
- Nubia Watch GT स्मार्टवॉच लॉन्च, दमदार बैटरी और एडवांस फीचर्स के साथ ये हैं खुबियां
- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन धुरंधरों को नहीं मिला खरीदार, लिस्ट में वार्नर समेत ये स्टार शामिल
- अमृतसर में पुलिस स्टेशन के बाहर IED मिलने से हड़कंप, बड़ी साजिश की आशंका