शरद पाठक, छिंदवाड़ा। शहर के पोला ग्राउण्ड में शनिवार शाम सहजयोग प्रणेता निर्मला देवी (Nirmala Devi) के 100 वें जन्मोत्सव (100th birth anniversary) पर 21 देशों के 40 सहजयोगीयों (विदेशी कलाकारों) ने ‘योगधारा’ (‘Yogdhara’) की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में शास्त्रीय संगीत के साथ नृत्य और भजन भी गाए गए। प्रस्तुति देने वाले कलाकार (artists) अमेरिका, इंग्लैण्ड, रशिया, न्यूजीलैंड, यूक्रेन, इटली, जर्मनी, चेकरिपब्लिक, ताइवान, फ्रांस, नीदरलैण्ड, ऑस्ट्रेलिया, रोमानिया, स्वीजरलैंड आदि देशों (countries) से थे।
कार्यक्रम में शामिल जिले के प्रभारी एवं कृषि मंत्री कमल पटेल भी अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाए और उन्होंने भी भजनों पर जमकर नृत्य किया। इन 21 देशों के 40 सहजयोगी विदेशी कलाकारों ने जब देवी स्तुति, गणेश भजन से लेकर सहज भजनों की प्रस्तुति एवं नृत्य की प्रस्तुति दी तो सभी झूम उठे। इन विदेशी कलाकारों में भारतीय संस्कृति की गहरी छाप देखने की मिली। बता दें कि ‘योगधारा विश्व के 21 देशों का समूह है, जिसमें 40 से अधिक सहजयोगी कलाकार हैं। सहजयोग के उद्देश्य को लेकर निकले ये कलाकार अभी तक भारत के 25 शहरों में 35 कार्यक्रम दे चुके है। छिंदवाड़ा में इनका 36 वां कार्यक्रम था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक