रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी में क्रिकेट खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट अकादमी की सौगात मिलने जा रही है. भारत के दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी की क्रिकेट अकादमी रायपुर में खुलने जा रही है. क्रिकेट अकेडमी का उद्घाटन 8 फरवरी को होगा. यह अकादमी कांगेर वैली स्कूल में खोला जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर 2.30 बजे इस विषय में पत्रकारों को संबोधित किया जाएगा. जिसके बाद 3 बजे अकादमी का उद्घाटन होगा और उद्घाटन मैच 3.30 बजे होगा. जिसमें खेल मंत्री उमेश पटेल एवं अकादमी के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक मौजूद रहेंगे. अकादमी में खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के आधार पर किया जाएगा.