Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 के मेगा मुकाबले में आज शाम भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ेंगी। हालांकि, सोशल मीडिया पर कई लोग इस मैच का बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं।
भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट की दीवानगी जगजाहिर है। दोनों देशों की टीमों के बीच मुकाबला होने पर फैंस का उत्साह चरम पर होता है। लेकिन बीते अप्रैल महीने में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है। इस घटना के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। ऐसे राजनीतिक तनाव के बीच अब 14 सितंबर को एशिया कप में महामुकाबला खेला जाएगा।
बता दें कि भारत सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि द्विपक्षीय मैचों के लिए भारत और पाकिस्तान आमने-सामने नहीं खेलेंगे। हालांकि, मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने में कोई रोक नहीं है। एशिया कप 2025 एक मल्टीनेशनल टूर्नामेंट है, इसलिए भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी।
सोशल मीडिया पर बॉयकॉट की मांग
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स ने मैच को लेकर विरोध जताया। क्रिकेट फैन अदिति ने लिखा, “डियर बीसीसीआई, क्या क्रिकेट मैच हमारे देश से ज्यादा अहम है?” वहीं ‘हिंदुओं की आवाज़’ नाम के एक अकाउंट ने पूछा, “क्या हम अभी भी भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखना चाहते हैं?” सोशल मीडिया पर #BoycottINDvsPAK जैसे ट्रेंड भी चलाए जा रहे हैं।
भारत का एशिया कप बॉयकॉट का इतिहास
यह कोई पहला मौका नहीं है जब भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप का बॉयकॉट किया हो। 39 साल पहले, 1986 में एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में होना था। उस समय भारत सरकार ने गृहयुद्ध और सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए अपनी टीम को टूर्नामेंट में भेजने से इनकार कर दिया। इसके बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल ने भारतीय टीम की जगह बांग्लादेश की टीम को टूर्नामेंट में शामिल किया।
विशेषज्ञों का कहना है कि जबकि 1986 का बॉयकॉट सुरक्षा कारणों से किया गया था, इस बार सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड राजनीतिक और भावनात्मक प्रतिक्रिया का हिस्सा हैं।
एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला न सिर्फ खेल की दृष्टि से बल्कि राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से भी अत्यंत संवेदनशील माना जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H