Gautam Gambhir Salary: भारतीय क्रिकेट टीम को गौतम गंभीर के रूप में नया हेड कोच मिल गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X” पर पोस्ट कर इसका ऐलान किया. T20 वर्ल्डकप टूर्नामेंट में भारत की जीत के साथ ही पूर्व कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने वला था. इसके चलते BCCI कई दिग्गजों के संपर्क में था, लेकिन अंत में भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर के नाम पर मुहर लगी. ऐसे में आइए जानते हैं गौतम गंभीर को टीम इंडिया के कोच के रूप में कितनी सैलरी मिलेगी.

आपको बता दें कि पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर का एक खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया के लिए शानदार करियर रहा है. गंभीर 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप विजेता टीम के अहम सदस्य रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल के 17वें सीजन में कोलकाता ने उनकी मेनटोरशिप में खिताब जीता था. कोलकाता के पहले गौतम लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए भी मेंटोर की भूमिका निभा चुके है. ऐसे में सभी अब उम्मीद है कि उनकी कोचिंग में टीम इंडिया और भी ऊंचा मुकाम हासिल करेगी. उससे पहले आइए जानते हैं गौतम गंभीर का टीम इंडिया के कोच के रूप में कितना कार्यकाल रहेगा और उनकी सैलरी क्या होगी.

कितने समय का होगा गंभीर का कार्यकाल?

गौरतलब है कि पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने नवंबर 2021 में टीम इंडिया की कोचिंग संभाली थी और टी20 विश्व कप 2024 के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो गया. गौतम गंभीर अगले कोच के रूप में टीम इंडिया के साथ साढ़े तीन साल बिताएंगे. गौतम गंभीर का कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से लेकर 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा. इस दौरान आईसीसी इवेंट, एशिया कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप समेत देश और विदेशी दौरे पर टीम की सफलता की जिम्मेदारी उन पर होगी.

कितनी होगी गंभीर की सैलरी?

भारतीय क्रिकेट टीम को कोचिंग देना एक हाईप्रोफाइल काम है. बीसीसीआई पिछले कुछ सालों से भारतीय पूर्व क्रिकेटरों को ही कोच के रूप में प्राथमिकता दी है. इससे भारतीय टीम को काफी फायदा भी हुआ है. यही कारण है कि बीसीसीआई कोच को एक बड़ी रकम सैलरी के रूप में देती है. पिछले कोच राहुल द्रविड़ को सालाना करीब 12 करोड़ रुपए सैलरी मिलती थी. वहीं गौतम गंभीर को भी इस जिम्मेदारी के लिए लगभग सालाना 12 करोड़ से अधिक की सैलरी मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा वह पसंद के सपोर्टिंग स्टाफ की शर्तों के साथ कोच बनने के लिए राजी हुए हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H