T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्ट इंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 का ग्रुप स्टेज खत्म होने को है. अभी तक 35 मुकाबले खेले जा चुके हैं और इस स्टेज में पांच मैच और बाकी हैं. अब तक सुपर-8 की सात टीमें तय हो चुकी हैं. जबकि, एक और टीम का फैसला होना है.

भारत पूल ए में है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और D ग्रुप में क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम होगी. वहीं, पूल बी में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और यूएसए हैं. दोनों ग्रुप्स में से दो-दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी. जानिए सुपर आठ में क्या होगा टीम इंडिया का शेड्यूल.

बता दें कि T20 World Cup 2024 के सुपर-8 राउंड की शुरुआत 19 जून को अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच से होगी. इस राउंड में दो ग्रुप हैं, एक ग्रुप की एक टीम तीन मैच खेलेगी. हर एक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. 20 जून को सुपर 8 स्टेज के पहले मुकाबले में भारत और अफगानिस्तान की भिड़ंत होगी. इसके बाद टीम इंडिया D ग्रुप से क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम (बांग्लादेश या नीदरलैंड) के साथ 22 जून को मैच खेलेगी. ये मैच भी एंटीगा में ही खेला जाएगा. सुपर आठ में भारत का तीसरा और अंतिम मुकाबला 24 जून 2024 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा. ये मैच किंग्सटाउन सेंट विसेंट में खेला जाएगा.

T20 World Cup 2024 के सुपर 8 स्टेज का शेड्यूल

क्रमैचतारीखभारतीय समयानुसारस्थान
1अमेरिका vs दक्षिण अफ्रीका19 जूनरात 8 बजेएंटीगुआ
2इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज20 जूनसुबह 6 बजेसेंट लूसिया
3अफगानिस्तान vs भारत20 जूनरात 8 बजेबारबाडोस
4ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश/नीदरलैंड21 जूनसुबह 6 बजेएंटीगुआ
5इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका21 जूनरात 8 बजेसेंट लूसिया
6यूएसए vs वेस्टइंडीज22 जूनसुबह 6 बजेबारबाडोस
7भारत vs बांग्लादेश/नीदरलैंड22 जूनरात 8 बजेएंटीगुआ
8अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया23 जूनसुबह 6 बजेसेंट विन्सेंट
9यूएसए vs इंग्लैंड23 जूनरात 8 बजेबारबाडोस
10वेस्टइंडीज vs दक्षिण अफ्रीका24 जूनसुबह 6 बजेएंटीगुआ
11ऑस्ट्रेलिया vs भारत24 जूनरात 8 बजेसेंट लूसिया
12अफगानिस्तान vs बांग्लादेश/नीदरलैंड25 जूनसुबह 6 बजेसेंट विन्सेंट
नोट – बांग्लादेश और नीदरलैंड में से कोई एक टीम सुपर 8 के लिए क्वालिफाई करेगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H