Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए टीम इंडिया का आगामी बांग्लादेश दौरा टाल दिया है। यह दौरा अगस्त 2025 में होना था, जिसमें भारत को तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने थे। अब इस दौरे को आगे बढ़ाकर सितंबर 2026 में आयोजित किया जाएगा। बीसीसीआई और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आपसी सहमति से यह बदलाव किया है।

जानिए अचानक क्यों रद्द किया गया दौरा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव इस दौरे को टालने की मुख्य वजह मानी जा रही है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर कारण स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन दोनों बोर्ड्स ने मिलकर दौरे को रिशेड्यूल करने का निर्णय लिया है। जल्द ही नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा।

अब सितंबर 2026 में होगा बांग्लादेश दौरा

BCCI ने प्रेस रिलीज में बताया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से चर्चा के बाद दौरे की नई समय-सीमा तय की गई है। भारतीय टीम अब सितंबर 2026 में बांग्लादेश का दौरा करेगी, जिसमें पहले की तरह तीन वनडे और तीन T20I मैच खेले जाएंगे।

रोहित-विराट की जोड़ी को देखने का इंतजार बढ़ा

गौरतलब है कि टीम इंडिया के वरिष्ठ बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है और अब केवल वनडे क्रिकेट में ही खेलते हैं। फैंस को उम्मीद थी कि बांग्लादेश दौरे पर ये दोनों दिग्गज एक साथ मैदान में उतरेंगे, लेकिन दौरा टलने की वजह से फैंस को उनकी जोड़ी को फिर से देखने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।

भारत का बांग्लादेश पर दबदबा कायम

वनडे मुकाबलों की बात करें तो भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 42 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 33 जीत हासिल की हैं, जबकि बांग्लादेश सिर्फ 8 मैच जीत सका है। एक मैच बेनतीजा रहा। वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत का प्रदर्शन और भी मजबूत रहा है। दोनों टीमों के बीच कुल 17 मुकाबलों में से भारत ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है और बांग्लादेश को सिर्फ एक बार जीत नसीब हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H