दिल्ली. पाकिस्तान और भारत की अदावत जंग के मैदान से लेकर क्रिकेट के मैदान तक में बराबर जारी रहती है. इस बार भी जंग क्रिकेट के मैदान पर हुई और भारत ने फिर पाकिस्तान को पटखनी दे दी.
दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच. सुनकर अचरज में पड़ गए होंगे लेकिन ये सच है कि भारत औऱ पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हुआ. न सिर्फ मैच बल्कि विश्वकप मुकाबले का फाइनल मैच. जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान को शिकस्त दे दी.
दरअसल शारजाह में खेले जा रहे वर्ल्ड ब्लाइंड क्रिकेट चैंपियनशिप के खिताब के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा था. निर्धारित 40 ओवरों में पाकिस्तान की टीम ने आठ विकेट खोकर 307 रन बना लिए थे. जिसके जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम ने 38.4 ओवरों में ही आठ विकेट खोकर जीत के लिए जरुरी 308 रन बना लिए.
भारतीय टीम ने शुरु से ही अक्रामक रुख ऱखा औऱ 15 ओवरों में ही एक विकेट खोकर 111 रन बना लिए थे. 25 ओवरों में टीम ने 190 रनों का अंबार लगा दिया वहीं 35 ओवरों में टीम का स्कोर 271 रन पर चार विकेट था. भले ही भारत के विकेट 35 ओवर के बाद जल्दी-जल्दी गिर गए हों लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने बेहद धैर्य से खेलते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया.
भारत ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया था जबकि पाकिस्तान ने श्रीलंका को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी. खास बात ये है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने ग्रुप मुकाबले में भी पाकिस्तान को सात विकेट से करारी शिकस्त दी थी.