Cricketer Akashdeep in Rohtas: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी आकाशदीप आज रविवार (12 जनवरी) को सासाराम पहुंचे. यहां उन्होंने नगर के न्यू स्टेडियम फजलगंज में अपनी उपस्थिति से खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया. वे यहां आयोजित पांच दिवसीय मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में शामिल हुए. फाइनल मुकाबले के दौरान आकाशदीप को स्थानीय लोगों और आयोजकों के जरिए सम्मानित किया गया.
आकाशदीप ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन
इस अवसर पर आकाशदीप ने अपनी प्रेरक बातों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि, खेल चाहे क्रिकेट हो, फुटबॉल हो, एथलेटिक्स हो या कोई अन्य, हर खिलाड़ी को प्रोत्साहन और समर्थन की जरूरत होती है. हमें ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की मदद करनी चाहिए जो अपने मेहनत के दम पर कुछ हासिल करना चाहते हैं. आकाशदीप ने कहा कि, वह खुद रोहतास की मिट्टी से जुड़े हैं और उन्होंने क्रिकेट में अपनी सफलता के पीछे जिले की खेल संस्कृति और मेहनत का योगदान बताया.
आकाशदीप ने कहा कि, खेलों में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की मदद करना बहुत जरूरी है. मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि खेल के हर क्षेत्र में अपना सहयोग दूं. रोहतास की मिट्टी ने मुझे पहचान दी है, और मैं चाहता हूं कि यहां के युवा भी अपनी मेहनत से मुकाम हासिल करें. उन्होंने यह भी कहा कि, यदि जिले के खिलाड़ी कड़ी मेहनत करें, तो वे भी बड़े मंच पर अपनी जगह बना सकते हैं.
आकाशदीप ने साझा किया अपना अनुभव
बता दें कि भारतीय क्रिकेट के चमकते हुए सितारे आकाशदीप रोहतास जिले के बड्डी गांव के निवासी हैं और उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत यहीं से की थी. मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन में आकाशदीप की उपस्थिति से न केवल खिलाड़ियों बल्कि खेल प्रेमियों में भी उत्साह देखा गया. यह आयोजन जिले में खेलों को बढ़ावा देने और स्थानीय प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें