Mayank Agarwal: भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की फ्लाइंट में अचानक तबियत बिगड़ने के बाद तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. अब तबियत बिगड़ने के बाद यह भी कहा जा रहा है कि मयंक अग्रवाल के पानी में जहर था क्या ? हालांकि, एडमिट होने के बाद मयंक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल क्रिकेटर खतरे से बाहर हैं.

बता दें कि, टीम इंडिया से बाहर चल रहे ओपनर मयंक फिलहाल रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. कर्नाटक की कप्तानी करते हुए त्रिपुरा के खिलाफ दोनों पारियों में 51 और 17 रन बनाए, इसके बाद टीम के अगले मैच के लिए दिल्ली होते हुए सूरत जाने के लिए इंडिगो की फ्लाइट में चढ़े थे. मयंक अग्रवाल ने पानी समझकर एक पाउच से एक पेय पदार्थ पीया था, जो विमान में उनकी सीट पर रखा था. इसे पीने के बाद भारतीय क्रिकेटर की हालत बिगड़ गई थी.

पश्चिम त्रिपुरा के एसपी किरन कुमार ने बताया, ‘मामले की जांच के लिए NCCPS (न्यू कैपिटल कॉम्प्लेक्स पुलिस थाने) में एक शिकायत दर्ज कराई है.’ सीट पर रखा पेय पदार्थ पीते ही अचानक उनके मुंह में जलन होने लगी और वह कुछ बोल भी नहीं पाए और उन्हें आईएलएस अस्पताल लाया गया. उनके मुंह में सूजन और छाले थे. हालांकि, उनकी हालत स्थिर है.’

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के एक अधिकारी ने मामले की अधिक जानकारी दिए बिना बताया, ‘वह (मयंक) किसी भी तरह के खतरे में नहीं है. वह फिलहाल अगरतला के एक अस्पताल में निगरानी में हैं और डॉक्टरों से अपडेट मिलने के बाद हम उसे वापस बेंगलुरु ले जाएंगे. उड़ रही अफवाह में कोई सच्चाई नहीं है. वह अब स्थिर हैं, और हम डॉक्टरों और राज्य के अन्य अधिकारियों के संपर्क में हैं.’

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें