Ravindra Jadeja Cryptic Posts: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त झेलने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा को उनके शर्मनाक प्रदर्शन के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। वहीं रवींद्र जडेजा को भी उनके खराब प्रदर्शन के लिए फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। इस बीच अब दिग्गज आलराउंडर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर कर सनसनी मचा दी है।
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की ऐतिहासिक खिताबी जीत के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कहने वाले रविंद्र जडेजा टी20I से संन्यास ले चुके हैं और वह अब सिर्फ टेस्ट और वनडे मैचों में ही खेलते नजर आते हैं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कहने वाले हैं। दरअसल, रवींद्र जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में सिडनी टेस्ट की पिंक जर्सी की फोटो बिना किसी कैप्शन के शेयर की, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि क्या जडेजा ने सिडनी में अपने टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला खेला था।
देखें रविंद्र जडेजा की वायरल इंस्टाग्राम स्टोरी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वहीं इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होना है। लेकिन इस दौरान जडेजा को भारतीय स्क्वॉड से बाहर रखा जा सकता है। उनकी जगह टीम मैनेजमेंट अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर के साथ जा सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें वनडे सीरीज में जगह मिल पाती है या नहीं।
BGT में बुरी तरह हुए फेल
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शर्मनाक प्रदर्शन के लिए रवींद्र जडेजा को भी काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। दिग्गज ऑलराउंडर टेस्ट सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने में नाकाम रहे। जडेजा ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सिर्फ 135 रन बनाए और महज 4 विकेट अपने नाम किए।
रविंद्र जडेजा का टेस्ट करियर
गौरतलब है कि 36 साल के जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 80 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 323 विकेट अपने नाम किए हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 118 पारियों में 4 शतक और 22 अर्धशतक की मदद से 3370 रन बनाए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें