ICC Men’s T20 Cricketer of the Year: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत के ‘मिस्टर 360 डिग्री’ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को साल 2023 के लिए ‘टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना है. बता दें कि इस बार ‘टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ की रेस में सूयकुमार के अलावा न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन, युगांडा के अल्पेश रमजानी और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा भी शामिल थे, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन के बदौलत सभी को पछाड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है.

जानकारी के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव को लगातार दूसरे साल आईसीसी ने साल का बेस्ट टी20 क्रिकेटर चुना है. इससे पहले साल 2022 में भी उन्हें ICC ने ‘टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना था. इसी के साथ सूर्यकुमार यादव दो बार आईसीसी पुरुष T20I क्रिकेटर ऑफ द पुरस्कार जीतने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं.

जानिए बीते साल टी-20 में कैसा रहा सूर्यकुमार का प्रदर्शन

बता दें कि, बीते साल सूर्यकुमार ने 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में इस साल सूर्यकुमार ने 48.86 की औसत और 156 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 733 रन बनाए. इस बीच उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक निकले. उन्होंने अपना पहला शतक (112* रन) पिछले साल की शुरुआत में जनवरी में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ लगाया था. वहीं दूसरा शतक (100 रन) उन्होंने दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जड़ा था. भारतीय बल्लेबाजों में सूर्यकुमार के बाद यशस्वी जायसवाल (430 रन) रहे.

सूर्यकुमार के अलावा इन खिलाड़ियों का रहा दबदबा

कैसा रहा था रमजानी और चैपमैन का प्रदर्शन?

न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन ने 2023 में 17 पारियों में 50.54 की औसत और 145.54 की स्ट्राइक रेट से 556 रन बनाए थे. इस बीच उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए थे। युगांडा के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अल्पेश रमजानी ने पिछले साल 30 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 8.98 की औसत और 4.77 की इकॉनमी रेट से 55 विकेट लिए थे. बल्लेबाजी में उन्होंने 28.06 की औसत और 132.44 की स्ट्राइक रेट के साथ 449 रन बनाए.

सिकंदर रजा के लिए भी शानदार रहा था पिछला साल

जिम्बॉम्बे के सिकंदर रजा ने 2023 में अपने आलराउंड प्रदर्शन से कमाल किया था. उन्होंने 12 टी-20 मैचों में 51.50 की औसत और 150.14 की स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए थे. इस बीच उन्होंने 82* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 6 अर्धशतक भी लगाए. वह पिछले साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने देश से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. गेंदबाजी में उन्होंने 14.88 की औसत और 6.57 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट चटकाए थे.

महिलाओं में हीली मैथ्यूज ने मारी बाजी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने महिला वर्ग में भी टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड पाने वाली खिलाड़ी के नाम का ऐलान किया है. इस साल महिलाओं में यह पुरस्कार वेस्टइंडीज की हीली मैथ्यूज ने जीता है. मैथ्यूज टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने वाली वेस्टइंडीज की दूसरी खिलाड़ी बनीं. उनसे पहले 2015 में स्टेफनी टेलर को यह पुरस्कार मिला था. इन दोनों के अलावा हर बार इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ियों ने इस पुरस्कार पर कब्जा जमाया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H