Wriddhiman Saha Retirement: भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का एलान किया है। उन्होंने बीती रात अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अपने संन्यास की घोषणा की। 40 वर्षीय साहा ने साल 2008 में आईपीएल में पदार्पण किया था। इसके बाद साल 2010 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। इस दौरान उन्होंने भारत के लिए कुल 40 टेस्ट मैच और नौ वनडे खेले हैं। हालांकि मौजूदा समय में वह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे।

सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में साहा ने लिखा, “क्रिकेट में एक शानदार सफर के बाद, मौजूदा सीजन मेरा आखिरी सीजन होगा। मैं आखिरी बार बंगाल का प्रतिनिधित्व कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। रिटायर होने से पहले मैं आखिरी बार रणजी ट्रॉफी खेलूंगा। इस शानदार सफर में साथ देने के लिए आप सभी का शुक्रिया। आपका साथ मेरे लिए काफी मायने रखता है। आइए इस सीजन को और यादगार बनाते हैं।” हालांकि वे आईपीएल में खेलेंगे या नहीं इस पर उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है।

साल 2021 में खेला था आखिरी टेस्ट

गौरतलब है कि पिछले साल केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर होने से पहले साहा लंबे समय तक भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा रहे। साहा ने भारत के लिए कुल 40 टेस्ट मैच खेले जिसमें 29.41 की औसत से 1353 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और छह अर्धशतक शामिल रहे। वनडे में उन्होंने भारत के लिए नौ मैच खेले जिसमें सिर्फ 41 रन बनाए थे, लेकिन उन्हें पिछले साल भारतीय क्रिकेट बोर्ड की केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर कर दिया गया था। साहा को 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई उनकी यादगार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया था। साहा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला था।

IPL में 5 टीमों के लिए खेल चुके हैं साहा

पश्चिम बंगाल के शक्तिगढ़ में पैदा हुए विकेटकीपर बल्लेबाज साहा ने आईपीएल में गृह राज्य की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, और गुजरात टाइटन्स के लिए क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने 170 मैच खेले हैं। आईपीएल में उन्होंने अपना एकमात्र शतक 2014 में पंजाब किंग्स की तरफ से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लगाया था। साहा ने फर्स्ट क्लास के पदार्पण मैच में शतक लगाया था, जिसके बाद वे चयनकर्ताओं की नजर में आए थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H